दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने बुधवार दोपहर 12 बजे भांडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की स्थिति पर नाराजगी जताई।अस्पताल परिसर में फैली गंदगी,अव्यवस्थित संसाधन और लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि एक माह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं,अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।