थाना दक्षिण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 529 ग्राम नाजायज गांजा और एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित रविवार दोपहर तीन बजे क़रीबन एक युवक को दबोच लिया।थाना दक्षिण पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन के पास मुरलीनगर से अभियुक्त सद्दाम पुत्र वकील निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़, उम्र 22 वर्ष को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया।