खाद की किल्लत के चलते सतना जिले के किसान लगातार संघर्षरत है।उपर से ही खाद नही आ रही है।जिस वजह से स्थानीय प्रशासन बेबस नजर आ रहा है।उसी क्रम में गुरुवार की सुबह नागौद में खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे लेकिन यूरिया खाद किसानों को नही मिली।मजबूरन NH में जाम लगाया फिर पुलिस की समझाइस पर मने लाइनो में लगे फिर भी नही मिली यूरिया खाद।