लटेरी दक्षिण वन परिक्षेत्र की टीम ने ग्राम दलपांगडा के जंगल से अवैध सागौन की लकड़ी और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वन विभाग की टीम ने करीब ₹25000 की सागौन की लकड़ी और दो मोटरसाइकिल बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।