सरवाड़: सरवाड़ शाखा के नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी गौरव पानगडिया एवं राहुल मेवाडा ने बताया कि आज नगर के व्यवसायी गुलाबचंद तुलसानी का आकस्मिक निधन हो गया। तुलसानी के निधन के समाचार मिलने पर भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता स्वर्गीय तुलसानी के घर पहुंच कर नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। वहीं परिषद के आग्रह पर परिजनों ने नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की तथा नेत्रदान किय