बरघाट बम्हनी ग्राम में वन विभाग ने अवैध सागौन जप्त की करी करवाई बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी में बरघाट वन विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बरघाट वन विभाग द्वारा अवैध सागौन लट्ठे जप्ती की कार्रवाई की। बरघाट रेंजर पीयूष गौतम के निर्देशन पर वन विभाग टीम ने आज शनिवार 12 बजे बम्हनी ग्राम में अवैध सागौन जप्त किया। मूकबीर सूचना के आधार पर ग्राम बम्हनी