तहसील पर रिक्त चल रहे न्यायिक पद पर पीसीएस अंजली सिंह को जिलाधिकारी ने तहसील पर न्यायिक एसडीएम बनाकर भेजा है। सोमवार को सुबह 11 बजे अंजली सिंह ने तहसील पहुंचकर चार्ज ग्रहण करके तहसील स्टाफ़ से परिचय प्राप्त किया।बाद में एसडीएम अंजली सिंह ने तहसील के अधिवक्ताओं से भी मुलाकात कर परिचय जाना। एसडीएम गोपाल शर्मा ने बताया कि अब कोर्ट में मामलों के निस्तारण के......