दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद के पास बच्चों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। जीप में रेडियस चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के दर्जनभर से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसा बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे हुआ। इस घटना में शगुन और आराध्या समेत आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित किया।