शुक्रवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि थाना माकड़ोन पुलिस द्वारा अवैध जहरिली शराब को ले जाने वाले आदतन शातीर अपराधी जगन्नाथ पिता गोपी जाती मोगिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम गोदड़ी थाना माकडोन जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की केन मे भरी हाथ भट्टी कि जहरीली कच्ची शराब कुल 10 लीटर साथ गिरफ्तार किया है