जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में बनास नदी से अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला विशेष टीम (डीएसटी) और मंगरोप पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर दो एलएनटी मशीन, एक जेसीबी, एक डंपर और एक ट्रैक्टर जप्त किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से बजरी माफिया के साथ थाना पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।