मामूली विवाद पर बिल्हा के केसला में प्रार्थी के सिर पर ईट से किया गया हमला बिल्हा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट आज गुरुवार की सुबह 11 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी - राजू यादव पिता परदेशी यादव उम्र 39 वर्ष साकिन केशला थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. ने बुधवार की देर रात 3.47 मिनट पर थाना बिल्हा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि