मरू गंगा लूणी नदी एक बार फिर उफान पर है। तेज बाहर के चलते नदी का पानी बालोतरा शहर के छत्रियों का मोर्चा स्थित बओटी पुल के ऊपर से बहना शुरू हो गया है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने जसोल से बालोतरा जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने सोमवार दोपहर 2.00 बजे बताया कि छत्रियों का मोर्चा मार्ग पर दोनों और कंटीली झाड़ियां और बेरीकेटिंग लगाकर...।