बुधवार की शाम करीब 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक थानाभवन क्षेत्र निवासी अहसान ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर बताया कि कुछ दिनों पहले वह थानाभवन कस्बे की एक दुकान पर काम कर रहा था, इसी बीच ससुराल पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी आंख में कैमिकल जैसा कोई तरल पदार्थ डाल दिया, जिससे आंखे खराब हो गई। शिकायकर्ता ने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई नही की।