मोती टोला में दो भाइयों को पीट कर जख्मी कर दिया गया। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़ख्मियों के द्वारा बताया गया है कि पास कहीं रहने वाले विशाल नाम के युवक के द्वारा हम लोगों के साथ मारपीट की गई है।ज़ख्मियों ने बताया कि वह शराब बेचता है और मेरा मजदूर शराब उसके पास उधर में पिया थ। उसी पैसे को लेकर के उसके द्वारा मारपीट की गई है।