बालाघाट गोंदिया रोड फोरलेन मार्ग पर ग्राम सालेटेका के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिसमे गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई, और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सावन पिता प्रकाश पटले 26 वर्ष मर्री थाना किरनापुर निवासी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है,