बाबूपुर के बेला गांव में जालिम ससुर नर्मदा साहू ने अपनी बहू रीता साहू के साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर घर से निकाल दिया । मारपीट के पीछे अभी कोई वजह सामने नहीं आई है । शुक्रवार की दोपहर 1230 बजे पीड़ित घायल बहू रीत साहू ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाना पहुंची है ।