गांव रानीला- सांजरवास मोड़ के पास 4 अप्रैल को बाइक व आटो की टक्कर में बाइक चालक घायल हो गया जिसे बौंदकला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद PGI रोहतक रेफर किया गया। बाइक चालक ने थाना बौंदकलां पुलिस को शिकायत देकर आटो चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना बौंदकला पुलिस ने शिकायत के आधार पर देर रात केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू की है।