करछना थाना क्षेत्र के महोरी रीवा के देवरी खुर्द गांव निवासी राहुल भारतीया पुत्र छठ्ठूल भारतीया बीते शुक्रवार को घर से ससुराल मछहर का पुरवा गांव जाने के लिए घर से निकला हुआ था। शनिवार सुबह एक बाइक और चप्पल कौंधियारा क्षेत्र के माही गांव के सामने लावारिस हालत में लोगों ने देखा। जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दिया लेकिन पुलिस संज्ञान में नहीं लिया।