सभापुर थानाक्षेत्र के मौदहा गांव में महिला श्यामकली सेन सोने के बाद जैसे ही बिस्तर से नीचे उतरी जहरीला सांप पैर में लिपट गया और काट लिया । परिजन घायल महिला श्यामकली सेन को बिरसिंहपुर अस्पताल ले गए जहां से उसे बुधवार रात 10 बजे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । डाक्टर जिला अस्पताल में भर्ती कर श्यामली का इलाज कर रहे है ।