मटेरा पुलिस की मेहनत लाई रंग लापता हुए बूढ़े व्यक्ति को पुलिस ने अयोध्या से खोज निकाला। मटेरा बाजार निवासी सुकई कश्यप बीते 5 सितंबर 2025 से लापता हो गए थे परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी निकटतम थाना मटेरा को दी थी मटेरा थाना प्रभारी अभिनव प्रताप सिंह गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। मटेरा पुलिस की अर्थक प्रयास से 5 दिन बाद खोज निकाला।