नारायणगढ़ थाने के गुराडिया फंटे पर वाहन तलाशी के दौरान कार से एक क्विंटल 17 किलो डोडाचूरा जब्त,तीन लोग गिरफ्तार।मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने एक कार से अवैध डोडाचूरा जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।टीआई अनिल रघुवंशी ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बताया कि बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी।उसी आधार पर गुराडिया फंटा पर वाह