शाहजहांपुर। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाने और बाद में विवाह से इनकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को वादिनी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें आरोपी अंकुश कुशवाहा (20) पुत्र रघुवीर, निवासी इटारा, थाना पिहानी, हरदोई नामजद था।