क्वारब की बदहाली को लेकर विभिन्न संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। वहीं, डीएम से जल्द क्वारब की दरकती पहाड़ी का स्थाई समाधान करने की मांग उठाई। कहा कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच में क्वारब के पास लगातार मलबा गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।