मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट स्थित NDA कार्यालय में बुधवार दिन के दो बजे विधायक सुधांशु शेखर ने साक्षर भारत मिशन के तहत प्रेरको के साथ एक बैठक किया। जंहा प्रेरको कि सेवा समाप्ति के बाद उतपन्न हु बेरोजगारी की समस्या पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।