महारानी अस्पताल में पांच मरीजों के सफल मोतियाबिंद के ऑपरेशन के पश्चात छुट्टी दी गई।सभी मरीजों को उनके घर तक भेज दिया गया।नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सरिता थॉमस द्वारा ऑपरेशन किया गया एवं सभी मरीजों को आंखों की देखभाल करने व ध्यान देने की बात कही गई।ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को चश्मा हुआ दवा वितरण किया गया।