म्याना थाने के गोपालपुर कंट्रोल से खाद्यान्न लेकर अपने गांव सुमेर मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों के साथ आरोपी ने पुरानी रंजिश पर से मारपीट की है l फरियादी मोहर सिंह ने बताया कि बीते रोज मैं व धर्मेंद्र मोटरसाइकिल से अपने गांव सामान लेकर जा रहे थे तभी आरोपी संतोष उधर से आता हुआ देखा और हमें रोक कर पहले तो मां बहन की गालियां देने लगा फिर हाथ में पत्थर उठाकर l