बरनाला तहसील के समीप स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया के नन्हे बच्चों ने साक्षरता रैली से शिक्षा का संदेश दिया। संस्था प्रधान कांजी बैरवा ने बताया कि साक्षरता दिवस पर बच्चों ने शिक्षाप्रद स्लोगन की तखक्तियां लेकर गांव के मुख्य मार्ग से रैली निकाली और आम नागरिकों को शिक्षा के महत्व का संदेश दिया। शिक्षक कालूराम प्रजापत ने बताया की शिक्षित मां ही