कैंडल मार्च श्रीनगर के पीपलचौरी से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग व नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोला पार्क तक पहुंचा। कैंडल मार्च के दौरान जितेंद्र कुमार की आत्मा की शांति और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई। प्रदर्शनकारियों ने जितेंद्र को न्याय दो और दोषियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए।