कांडी प्रखंड के देवडीह से शिवपुर गांव तक जाने वाले रास्ते का विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने अपनी निजी राशि से मिशन जन कल्याण के तहत मरम्मती कराया। इसके अलावा कांडी प्रखंड के लमारी से बेलोपाती और चटनियां गांव में भी बुधवार को अपराह्न करीब पांच बजे तक मिशन जन कल्याण के तहत सड़क मरम्मती का कार्य निजी राशि से करवाया।