ललितपुर जनपद में आज से रहेगी गणेश महा महोत्सव की धूम, आज शाम से ही पंडालों के साथ साथ घरों में बिराजेंगे प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश भगवान की प्रतिरूप मूर्ति को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं का लगा ताँता, आज दोपहर से बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति खरीदने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाजार पहुंच रहे थे।