मंगलवार को सूरजगढ़ा प्रखंड के तीन पंचायतों कसवा, बुधौली बनकर एवं रामपुर में राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ, कसवा पंचायत में सरकारी बंगला में आयोजित शिविर में अपराह्न 2:10 बजे लोगों से जमीन से जुड़े समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. कसवा पंचायत में 70,बुधौली बनकर में 404 तथा रामपुर में 383 आवेदन प्राप्त किया गया.