गया जिले के मानपुर अंचल के कइया पंचायत के बिसार गांव निवासी विनोद यादव अपनी जमीन के आगे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुका है।मंगलवार की दोपहर 3 बजे पीड़ित अवीक विनोद यादव ने बताया कि डीएम , सदर एसडीओ का जनता दरबार,जिला लोक शिकायत आदि से सभी कार्यालय से मानपुर सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया जा चुका है।