संदेश विधानसभा से राजद के युवा नेता और पूर्व विधायक अरुण यादव के पुत्र दीपू राणावत के नेतृत्व में शनिवार को आरा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा और जनसभा में शामिल होने के लिए हजारों समर्थक रवाना हुए।दीपू राणावत के नेतृत्व में निकला यह काफिला बेहद भव्य रहा।हजारों बाइक,200 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों और पैदल शामिल हुए समर्थकों का जुलूस करीब दो किलोमीटर लंबा नजर आया