सीओं गांव से 11 वर्षीय किशोर को घर सुमशुदा हो जाने पर भभुआ थाना में केस दर्ज किया गया है। शनिवार को 2 बजे थाना पर प्राथमिकी आवेदन में भभुआ थाना क्षेत्र के सीओं का निवासी शशिकांत राम ने बताया कि 20 अगस्त को मेरा पुत्र बिट्टू कुमार देर शाम तक घर नहीं लौटा तो काफी खोज भी किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसके बाद भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था।