नगर निगम हमीरपुर के तहत चंदन चोरी के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया है। यह जांच टीम हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है। चंदन चोरी की वारदातों को रात के समय अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में किसी बड़े चंदन चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे।