श्योपुर। ढोढर थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित खिरकाई पर पशुपालकों से वसूली के लिए मारपीट और दहशत फैलाने वाले सभी 9 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों,शैलेन्द्र उर्फ सैलू प्रजापति और योगेन्द्र सिकरवार दोनों निवासी पिपरोनिया को ढोढर और वीरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में रविवार को दोपहर 02 बजे दबोच लिया।