जिले के बडनगर विधानसभा के विधायक जितेंद पंड्या ने बाजार से पर्यावरण और संस्कारों को ध्यान रखते हुए स्थानीय विक्रेताओं से मिट्टी के श्री गणेश जी की प्रतिमा क्रय की ।व कहा कि मिट्टी के गणेश जी न केवल श्रद्धा व भक्ति का प्रतीक है बल्कि स्वच्छ्ता व पर्यावरण सरक्षण का संदेश देती है। I