कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट आरती यादव ने उपायुक्त एसएस बघेल तहसीदार संदीप तिवारी के साथ गुरुवार दोपहर 3:00 गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल लेहदरा नाका बड़ी नदी का स्थल निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई के साथ नाव, गोताखोर, हाईड्रोलिक मशीन,बेरीकेटिंग,फायर ब्रिगेड, पैरामेडिकल स्टाफ विसर्जन के दिन मौजूद रहे।