गगरेट के विधायक राकेश कालिया विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे गगरेट पहुँचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में बारिश से मकान, रास्ते, पुल डंगों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। कालिया ने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों को मदद दी जाएगी।