भभुआ सुखपाल गली के पास पैसों के विवाद को लेकर दो मजदूर आपस में भीड़ गए। यह घटना मंगलवार की सुबह 7:30 बजे की बताई जाती है। जो भभुआ थाना क्षेत्र के कलौंज गांव निवासी छोटू बिंद एवं राकेश दुबे दोनों मजदूरी का पैसा को लेकर आपस में भीड़ गए। यहां तक की अपने आप में मारपीट कर घायल भी हो गए। सूचना के बाद मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची उसके बाद दोनों को थाने ले गई है