पालीगंज थाना क्षेत्र के अकुरी गांव के पास हाइवा से कुचलकर स्कूटी सवार भाजपा नेता की मौत हो गई। मौत की घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पहचान श्रीनिवास शर्मा के रूप में की जा रही है। दुर्घटना शनिवार की शाम 6:25 के करीब की है। घटना को लेकर लोगों ने सड़क को जमकर विरोध जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया।