बंदगांव की टेबो थाना पुलिस ने डोडा की खरीदारी करने वाले दो लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी टेबो थाना के अधिकारियों ने बुधवार शाम सात बजे दी। इस संबंध में टेबो थाना के अधिकारियों ने बताया कि चाईबासा-खूंटी मुख्य सड़क पर चल रही वाहन जांच के क्रम में बंदगांव की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया।