कैबिनेट मंत्री डॉक्टर की किरोड़ी लाल मीणा ने आज शनिवार को सुबह 9 के लगभग पीपलोदी दौरे के दौरान खानपुर कस्बे के मीणा समाज के मंदिर में मत्स्य भगवान दर्शन के किए। मीणा समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। वही मीणा समाज के लोगों ने फसल खराबे व DAP खाद के साथ अटैचमेंट को लेकर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान मीणा समाज के लोग मौजूद रहे ।