बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात ईसाइयों की पुलिया के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक का सेटेलाइट बस अड्डे पर एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था। इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि ऑटो चालक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई, जबकि आरोपी फरार हो गए।