कटनी जिले के अमाड़ी सहकारी समिति के प्रवेश द्वार पर क्षेत्र के निवासी मनु नारला द्वारा बाउंड्रीवॉल और गेट खड़ा कर ताला लगा दिया और इस भूमि को वे उनकी निजी भूमि बता रहें। जिसकी शिकायत आज गुरुवार दोपहर 1 बजे समिति कर्मचारी मनोज द्विवेदी द्वारा की गई। उन्होने इस वजह से समिति के कार्य प्रभावित हो रहें है। किसानों को खाद भी वितरित नहीं हो पा रही।