ठाकुरगंज के धर्मकांटा के पास बुधवार सुबह करीब 7 बजे दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनो ट्रक के परखच्चे उड़ गए है। स्थानीय लोगों के द्वारा घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया मगर तबतक चालक ने अपना दम तोड़ दिया था। SHO ने बताया कि मृतक चालक की पहचान बेलवा के रहनेवाले के रूप में हुई है,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।