भारी बारिश से उपमंडल बल्ह में तीन सड़कें प्रभावित हुई है। रविवार सांय 5 बजे एसडीएम बल्ह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंडी गागल चैलचौक,घटा सिहान,और गलमा नलवारी सड़क बंद है। उन्होंने बताया कि विभाग इन सड़कों की बहाली के लिए कार्य में जुटा है।