ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर नागणी के पास हुए बस हादसे पर टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एडीएम सीईओ पुलिस एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों स्वास्थ्य का हाल-चाल अस्पताल में जाना। साथ ही NH पर पल्टी बस को क्रेन के द्वारा हटवाया। ताकि जाम ना लग सके। बस हादसे में एक चालक और एक यात्री की दर्दनाक मौत हुई है।