साखिन डेरा गांव निवासी शीला देवी ने शनिवार को करीब 2 बजे सिकंदरा पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को करीब 4बजे पीड़िता का भाई ओमशरण घर के बाहर बैठा था। तभी पड़ोस के रहने वाले अजय और उसके पिता सुनील कुमार वहां से कार लेकर निकले और ओमशरण को लात मार दी। विरोध करने पर दोनों घर से लाठी डंडा लेकर आए और पीड़िता व उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी।