मुंगेर : गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गंगा का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। सदर प्रखंड के गंगापार कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या- छह में गंगा कटाव के कारण आधा दर्जन से अधिक घर भीषण कटाव की चपेट में आने से गंगा में विलीन हो गया।